Rana Goswami – कांग्रेस को एक और झटका लगा है। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राना गोस्वामी ने पार्टी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।
Rana Goswami
राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से इस्तीफा दिया था।
कल शाम ये खबर आई थी कि राना गोस्वामी अपने समर्थकों के साथ एक बैठक कर रहे हैं जिसके बाद वे कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं।
कयास लग रहे हैं कि राना गोस्वामी जल्द ही या तो भारतीय जनता पार्टी या फिर असम गण परिषद में शामिल हो सकते हैं।
