breaking news

Ranaghat में मकान का हिस्सा गिरने से एक की मौत, 3 घायल

बंगाल

Ranaghat में एक विपदजनक मकान का एक हिस्सा गिरने से एक सब्जी वाले की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गये। मृत सब्जी विक्रेता का नाम सत्येन कुंडू (52) है।

Ranaghat

स्थानीय लोगों का दावा है कि पहले से ही मकान को नगर पालिका द्वारा विपदजनक बताया जा चुका था।

रानाघाट नगरपालिका के चेयरमैन ने पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नदिया के रानाघाट रेलवे बाजार के पास जर्जर मकान काफी समय से खाली पड़ा है।

उस मकान के नीचे प्रतिदिन बाजार लगता था। शनिवार को भी सत्येन और अन्य सब्जी विक्रेता घर के नीचे सब्जी की दुकान लगाकर बैठे थे।

सुबह साढ़े छह बजे के समय इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया और सत्येन चोटिल हो गया। गंभीर चोटों के कारण उन्हें राणाघाट के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share from here