कोरोना वायरस जैसी महामारी से जगत रक्षार्थ हेतु श्री राणी सती दादी जी दरबार, हावड़ा द्वारा दादी भागवत (लाडो मण्डल) का फेसबुक पेज पर लाइव पाठ किया गया। भक्तों की सुविधार्थ मंगल पाठ वाचक अम्बरीश जी (मुम्बई) के सानिध्य में 19 एवं 20 अप्रैल को हुआ। इस कार्यक्रम में दूर करो मां कोरोना को, कर सिंह सवारी जी जैसे भजनों की अमृत वर्षा की गई।
संस्था के संस्थापक सदस्य आदित अग्रवाल(मोनू) ने बताया कि भीड़ किये बिना दादी भक्तों तक अमृत वाणी पहुँचाने का एक मात्र साधन फेसबुक लाइव ही था इसलिए भक्तो को सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक द्वय राजीव हरलालका और रोशन बालोदिया के साथ श्याम अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
