Rath Yatra – आज रथ यात्रा, दीघा में सीएम ममता बनर्जी

बंगाल

Rath Yatra – आज रथयात्रा है, इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा में हैं। वे नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में रथ की रस्सी खीचेंगी।

Rath Yatra

दीघा के जगन्नाथ मंदिर में यह पहली रथयात्रा होगी। मन्दिर में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहें हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को दीघा पहुंच चुकीं हैं।

उनके निर्देश पर राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन, मंत्री पुलक रॉय, मंत्री अरूप विश्वास, वित्त और स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती और अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बसु वहां पहुंचे हैं।

हर बार कोलकाता में इस्कॉन के रथ की रस्सी सीएम ममता बनर्जी खींचती नजर आती हैं। लेकिन इस वर्ष वे दीघा में रहेंगी।

Share from here