Rath Yatra – दीघा में रथ यात्रा के निकलने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रथ मार्ग को सोने की झाड़ू से सड़क साफ किया।
Rath Yatra
इसके बाद विधि विधान से पूजा कर उन्होंने रथ की रस्सी खींची। इस मौके पर राज्य के मंत्री सुजीत बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, अरूप बिस्वास, इस्कॉन के राधारमण दास सहित कई लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन दीघा में बने इस जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसमें सीएम भी शामिल हुईं थीं।
मन्दिर बनने के बाद पहली बार दीघा में इस प्रकार से भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथ सड़क पर निकले हैं। मंदिर में सुबह से ही विभिन्न अनुष्ठान हो रहें हैं।
