breaking news

इन राशन कार्ड धारकों पर सरकार कर सकती है कार्रवाई! जल्द करें कार्ड सरेंडर

देश

अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। सरकार की तरफ से कुछ शर्तों के तहत राशन कार्ड सरेंडर करने का न‍ियम बनाया गया है। इन न‍ियमों की अनदेखी आप पर भारी पड़ सकती है और आपसे वसूली हो सकती है। इतना ही नहीं आपके ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

 

अपात्र लोग भी उठा रहे हैं योजना का लाभ
कोरोना वायरस महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने कम आय वाले परिवारों को फ्री में राशन देना शुरू किया था। अब सरकार को पता चला है कि कई राशन कार्ड होल्डर इसके पात्र नहीं हैं, लेकिन तब भी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं और जो लोग इस योजना के पात्र हैं, उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है।

 

क्‍या है न‍ियम

 

यद‍ि क‍िसी के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी या ट्रैक्टर, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की पार‍िवार‍िक आय है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा।

 

होगी वसूली

 

जानकारी के अनुसार यद‍ि राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर द‍िया जाएगा। साथ ही उस परिवार के ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी।

Share from here