Ration Scam मामले में ईडी ने ज्योतिप्रिया मल्लिक के साल्टलेक और बोलपुर स्थित घर सहित 48 अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है।
Ration Scam
ईडी ने बकीबुर रहमान के कोलकाता और बेंगलुरु स्थित 2 होटलों को भी जब्त कर लिया है। ईडी ने विभिन्न संपत्तियों को जब्त किया है।
ज्योतिप्रिय मल्लिक, बाकिबुर रहमान, शंकर अध्या और अन्य की इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 150 करोड़ के करीब है लेकिन इसकी बुक वेल्यू 50 करोड़ है।
ईडी को संदेह है कि पीडीएस घोटाले में 10,000 करोड़ रुपए जनरेट हुए हैं। इस में बकीबुर रहमान, ज्योतिप्रिय मल्लिक, शंकर अध्या और विश्वजीत दास को पीएमएलए, 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है और सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
जांच में यह भी पता चला है कि इन पैसे को विदेशी मुद्राओं में परिवर्तित करके बड़ी मात्रा में दुबई और अन्य देशों में भेजा गया।