रविशंकर प्रसाद हो सकते हैं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

बंगाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद पश्चिम बंगाल का राज्यपाल कौन होगा इसकी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माने जा रहे मुख्तार अब्बास नकवी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाने की चर्चा हो रही है लेकिन ‘सनलाइट’ को मिली जानकारी के अनुसार पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया जा सकता है।

 

हालांकि यह नाम दूर दूर तक रेस में नही है लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार रविशंकर प्रसाद इस लिस्ट में टॉप पर है। पश्चिम बंगाल की राजनीति में कानून के जानकार व्यक्ति को ही केंद्र राज्यपाल के रूप में नियुक्त करना चाहेगा क्योंकि जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने जिस तरीके से राज्यपाल के रूप में अपनी छाप छोड़ी यह दर्शाता है कि बंगाल में कानून के जानकार को ही राज्यपाल का पद मिलेगा।

Share from here