भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया है। उर्जित 04 सितम्बर, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त हुए थे। वे आरबीआई के 24वें गर्वनर थे। 90 के दशक के बाद वे आरबीआई के ऐसे पहले गवर्नर है, जो अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हाल के दिनों में आरबीआई के कुछ वित्तीय फैसलों को लेकर केन्द्र सरकार से तकरार चल रही थी। उर्जित पटेल के इस्तीफे को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
आरबीआई का गर्वनर बनने से पहले उर्जित पटेल रिजर्व बैंक में ही डिप्टी गर्वनर थे। वे छह साल से रिजर्व बैंक में थे। अमेरिका में अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने वाले उर्जित पटेल का नाम माइक्रो-इकॉनामिक्स के जानकारों के रूप में विख्यात है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स से अर्थशास्त्र में स्नात्कोत्तर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम.फिल और अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की है। आरबीआई में डिप्टी गर्वनर बनने के पहले उर्जित पटेल अमेरिका में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) में काम करते थे। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में भी लंबे समय तक इंडिया डेस्क पर काम किया है।
