RBI to withdraw Rs 2000 currency notes from circulation – RBI ने 2000 के नोट पर लिया बड़ा फैसला, सर्कुलेशन होगा बंद

देश

2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने बड़ा फैसला किया है। आरबीआई ने शुक्रवार को रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन (RBI to withdraw Rs 2000 currency notes from circulation) से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार यदि आपके पास 2000 रुपये का नोट है तो आप 30 सितंबर तक बैंक जाकर अपना 2000 का नोट बदल सकते हैं। 

Share from here