breaking news

भर्ती भ्रष्टाचार मामला – नीलाद्रि दास को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

कोलकाता

भर्ती-भ्रष्टाचार मामले में नीलाद्रि दास को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। नीलाद्रि ओएमआर शीट बनाने वाली कंपनी नायसा के वाइस प्रेसिडेंट हैं। सीबीआई का दावा, नीलाद्रि ओएमआर विकृति में सीधे तौर पर शामिल है। सीबीआई ने निलाद्री के एसएससी के पूर्व सलाहकार शांतिप्रसाद सिन्हा से संबंध होने का दावा किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक नीलाद्रि के बयान के बाद ओएमआर शीट से छेड़छाड़ मामले में एसपी सिन्हा से भी पूछताछ की जाएगी। निजाम पैलेस में लंबी पूछताछ के बाद नीलाद्रि दास को कल गिरफ्तार किया गया था।

Share from here