भर्ती भ्रष्टाचार (Recruitment Scam) मामले की जांच में तेजी लाने के लिए CBI ने एक विशेष टास्क फोर्स (STF) का गठन किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से 7 अफसर की टीम बनाई गई है। इनमें 1 एसपी, 3 डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं। टीम में 2 इंस्पेक्टर, 1 एसआई रैंक का अधिकारी है। ये अधिकारी दिल्ली, भुवनेश्वर, धनबाद, भोपाल, विशाखापट्टनम से है। भर्ती भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसियों की जांच प्रक्रिया पर बार-बार सवाल उठाए थे। न्यायाधीशों ने जांच में तेजी लाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की भी आलोचना की थी।
