breaking news

Republic Bangla के पत्रकार Santu Pan को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंगाल

Republic Bangla – पश्चिम बंगाल में सन्देशखाली की रिपोर्टिंग कर रहे ‘रिपब्लिक बांग्ला’ टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार सन्तु पान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Republic Bangla

सन्तु पान को लाइव कवरेज के दौरान ही पश्चिम बंगाल पुलिस ने पकड़ लिया। उन्हें पुलिस वालों ने पकड़ा और फिर टोटो में बिठा कर ले गए। इस दौरान भी वो लगातार रिपोर्टिंग करते रहे।

बंगाल भाजपा ने कहा, संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अत्याचारों का खुलासा करने वाले पत्रकार सन्तु पान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आगे कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य ममता बनर्जी के शासन क्या है इसके बारे में उजागर करता है। बीजेपी ने आगे लिखा कि ये एक तानाशाही है जो असहमति को कुचलती है और अपराधियों की रक्षा करती है।

अमित मालवीय ने लिखा संदेश स्पष्ट है – डोरमैट पत्रकारों को राज्यसभा भेजा जाएगा। अपना काम करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

Share from here