RG Kar – आरजीकर की घटना के विरोध में आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का आह्वान किया है।
RG Kar
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीते कल आरजीकर मामले के विरोध में कांग्रेस और बीजेपी को कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी थी।
जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने मंगलवार को आदेश दिया कि कांग्रेस आज अपना कार्यक्रम धर्मतला में कर सकती है, जहां पहले बीजेपी ने धरना दिया था। वहीं बीजेपी को भी मोड़ पर सभा करने की इजाजत दे दी थी।
कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आरजीकर मामले में असली दोषियों को सजा और त्वरित सुनवाई की मांग को लेकर 2 दिनों का धरना दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर 25 एवं 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक धरना डोरिना क्रॉसिंग, धर्मतला में दिया जाएगा।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
वहीं भाजपा ने न्याय और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कालीघाट चलो का आह्वान किया है। ये कार्यक्रम हाजरा मोड़ में दोपहर 1 बजे से होगा।