RG Kar मामले की जांच में सीबीआई के घेरे में साल्टलेक के एक होटल में रुका शख्स संदेह के घेरे में है। जिस दिन आरजी कर अस्पताल से शव बरामद हुआ उसी दिन एक व्यक्ति उस होटल में रुका था।
RG Kar
आशीष नाम के इस व्यक्ति पर सीबीआई की नजर है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह शख्स आरजीकर कांड में शामिल हो सकता है।
ऐसी जानकारी शुरुआती जांच में सीबीआई के पास आई है। इसीलिए जांचकर्ताओं ने गुरुवार को होटल अधिकारियों को सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया।
आज सीबीआई ऑफिस में होटल का एक कर्मचारी रजिस्टर बुक समेत कई दस्तावेज लेकर पहुंचा और उसीने बताया कि किसी आशीष की जांच हो रही है।