Junior Doctors

RG Kar Doctors Mass Convention – आज आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों का ‘जन सम्मेलन’

कोलकाता

RG Kar Doctors Mass Convention – आरजी कर मामले में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने आज एक ‘जन सम्मेलन’ का आह्वान किया है।

RG Kar Doctors Mass Convention

सम्मेलन आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में होगा। पिछले सोमवार को ‘आमरण अनशन’ वापस लेने के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने इस कार्यक्रम की घोषणा की थी।

उन्होंने साफ कर दिया कि भूख हड़ताल से हटने के बाद भी आंदोलन नहीं रुकेगा। इसके बाद इस ‘जन सम्मेलन’ का आयोजन आंदोलन का अगला कदम तय कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि जूनियर डाक्टरों ने इस मामले में एक के बाद एक कई कर्मसूची का आह्वान किया था जिसमे मार्च, धरना, आमरण अनशन शामिल है।

Share from here