RG Kar ED Raid – आरजीकर में भ्रष्टाचार मामले में सुबह सुबह ईडी ने तृणमूल विधायक के घर और नर्सिंग होम सहित कुल 6 जगहों पर छापेमारी की है।
RG Kar ED Raid
तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के सिंथि स्थित आवास और नर्सिंग होम में ईडी की टीम पहुँची। इससे पहले सीबीआई यहां पहुँची थी।
सुदीप्त रॉय आरजीकर के रोगी कल्याण समिति के चेयरमेन भी हैं। उल्लेखनीय है कि आरजीकर में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद सीबीआई को जांच सौंपी गई थी। बाद में मामले में ईडी की एंट्री हुई।
इसके अलावा बालीगंज सर्कुलर रोड़, हावड़ा, सहित कुल 6 जगहों पर ईडी टीम पहुँची। बताया जा रहा है इनमें एक दवाई व्यवसायी भी है।