breaking news

RG Kar – वृंदा ग्रोवर की जगह करुणा नंदी लड़ेंगी केस

बंगाल

RG Kar – वृंदा ग्रोवर के आरजीकर मामले में पीड़ित परिवार के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने से पीछे हटने के बाद करुणा नंदी ‘अभया’ के माता-पिता की तरफ से केस लड़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि वृंदा ग्रोवर के कार्यालय की तरफ से इस मामले से पीछे हटने की जानकारी दी गई थी। माना जा रहा है कि परिवार से कई बातों पर असहमत होने के कारण ये फैसला लिया।

सबसे पहले पीड़ित परिवार की ओर से वकील विकासरंजन भट्टाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी। हालाँकि, सितंबर में पीड़ित परिवार की ओर से वकील बृंदा ग्रोवर ने पैरवी की।

Share from here