RG Kar – करीब एक महीने बाद आज सुप्रीम कोर्ट में आरजीकर मामले की सुनवाई होगी। 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी।
RG Kar
आज 10 दिसम्बर को सुबह 11 बजे चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच में सुनवाई होनी है। जस्टिस खन्ना मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पहली बार इस मामले की सुनवाई करेंगे।
पिछली सुनवाई में सीबीआई ने हत्या-रेप और वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में जांच रिपोर्ट शीर्ष अदालत में दाखिल की थी। वह जांच की छठी रिपोर्ट थी।
आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है, क्या निर्देश देता है, सीबीआई अपनी रिपोर्ट में क्या देती है इसपर सबकी नजर रहेगी।