RG Kar मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने केस को कलकत्ता हाई कोर्ट भेज दिया है।
RG Kar
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब से मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में होगी। डिवीजन बेंच ने RG कर केस के डॉक्यूमेंट्स हाई कोर्ट भेजने का आदेश दिया।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केस की स्टेटस रिपोर्ट की एक कॉपी पीड़िता के माता-पिता को दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अभया का शव 9 अगस्त, 2024 को मिला था। सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस सुओ मोटो केस के बाद 20 अगस्त को एक नेशनल टास्क फोर्स (NTF) बनाने का आदेश दिया था।
