Rio Kapadia का 13 सितंबर को निधन हो गया है। रियो, दिल चाहता है, चक दे इंडिया, मर्दानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रियो का अंतिम संस्कार 15 सितंबर 2023 को गोरेगांव में किया जाएगा। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं।
