रिषडा हिंसा (Rishra Violence) में घायल हुए पुरशुरा के भाजपा विधायक बिमान घोष (Biman Ghosh) को देखने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार (Sukanata Mazumdar) को पुलिस ने रोक लिया है। सुकान्त मजूमदार बैठे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की हो रही है। भाजपा कार्यकर्ता बेरिकेड्स हटाने का प्रयास कर रहें हैं।
