लंबे समय से बंगाल भाजपा के सिपाही रहे जय प्रकाश मजूमदार को पहले कारण बताओ नोटिस और फिर पार्टी से अस्थायी बर्खास्तगी जैसे कड़े फैसलों से गुजरना पड़ा है। पार्टी के इस कड़े फैसले से नाराज दोनों नेता काफी नाराज दिखे।
मंगलवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कहा, ‘मैं आठ साल से बीजेपी में हूं। मैं 2015 से प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष हूं।” बंगाल में बीजेपी के तेजी से उभार को कई लोगों ने सराहा नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में भाजपा को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा, “भाजपा ने तीन निर्वाचन क्षेत्रों में 2016 का चुनाव जीता। फिर 2019 के चुनाव में हमने 18 सीटें जीती थीं बीजेपी राज्य में अभूतपूर्व मुकाम पर पहुंच गई है। मुख्य प्रतिद्वंदी बनी। तब से मुझे ऐसा लगने लगा था कि किसी भी कारण से, भाजपा के उदय को कुछ केंद्रीय और राज्य के कुछ नेताओं ने अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया है। बंगाल में बीजेपी को कमजोर करने की कोशिश की गई।
रितेश तिवारी ने कहा कि तत्काल नेता जो पार्टी के उत्थान के बाद 2019 में मधु भोग करने के लिए राजनीति में आए है, जिनकी पब्लिक लाइफ में कोई त्याग नही है, जो मुख्यमंत्री और पार्थ चटर्जी की आशीर्वाद से अपने काम पूरे करवा रहे हैं वैसे लोग षड्यंत्र कर रहें हैं।