breaking news

बांकुड़ा – भाई के शव के साथ रह रहे थे भाई भाभी

बंगाल

बांकुड़ा में रॉबिन्सन स्ट्रीट की छाया। भाई के शव के साथ रह रहे थे भाई और भाई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार 56 वर्षीय सनत करमाकर बांकुड़ा के डोलटाला में अपने भाई भाभी के साथ रहते थे। कल घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शक हुआ।

 

बाद में पुलिस ने आकर उसके भाई के शव को घर से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक की मौत कम से कम दो दिन पहले हुई है। हालांकि मृतक के भाई ने दावा किया कि भाई की कल दोपहर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बांकुड़ा सदर पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Share from here