breaking news

Rohit Sharma का रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान, कहा – मैंने….

खेल

Rohit sharma ने रिटायरमेंट को लेकर बाद बयान दिया है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय उन्होंने इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत की।

Rohit sharma on Retirement

बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं खुद सिडनी टेस्ट से बाहर बैठा हूं। अभी बल्ला नहीं चल रहा है। मैंने चयनकर्ताओं और कोच को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि मैं 2 बच्चों का बाप हूं, समझदार हूं, परिपक्व हूं, पता है कब क्या करना है। टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को इतना महत्वपूर्ण मैच खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए, इसलिए मैंने बाहर बैठने का फैसला किया है।’

रोहित ने आगे कहा, ‘अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा, पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है।

उन्होंने कहा कि बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे।

इसके अलावा रोहित ने बताया कि वह लगातार कोशिश कर रहे थे कि रन बनाएं लेकिन नहीं हो रहा था, ऐसे में उन्होंने सिडनी आने के बाद मैनेजमेंट को बताया कि वह आखिरी मैच नहीं खेलेंगे।

Rohit sharma on Retirement – इंटरव्यू के अंत मे जब जतिन सप्रू ने उनसे कहा कि धन्यवाद, जितने भी फेन्स है, हमने आपको कप्तान के तौर पर पाया, इतने में रोहित ने कहा कि ‘अरे भाई मैं किधर जा नही रहा हूँ।’

Share from here