rojgar mela 2023

Rojgar Mela 2023: रोजगार मेले में पीएम मोदी ने वर्चुअली बांटे नियुक्ति पत्र

देश

पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय रोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने वर्चुअली देश के 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। पीएम मोदी ने इसे नए भारत का प्रो एक्टिव अप्रोच करार बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह 21वीं सदी का तीसरा दशक है और यह दशक वो अवसर पैदा कर रहा है जिसकी पहले कभी कल्पना तक नहीं की गई थी।

पीएम मोदी ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि स्टार्टअप ने देश में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से करीब 40 लाख जॉब पैदा किया है। देश में दशकों तक यही विचार रहा कि हमें डिफेंस का सामान आयात ही करना होगा। अब देश में सेना के 300 से ज्यादा उपकरण और सामान बनाए जा रहे हैं। इसने भी देश में हजारों रोजगार पैदा किया।

Share from here