sunlight news

रोशनी घोटाला: फारूक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा कमाल का नाम भूमि अतिक्रमणकारी के सूची में

जम्मू कश्मीर

जम्मू। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के भाई डॉ. मुस्तफा कमाल का नाम पर कब्जा करने वालों की सूची में आ गया है।

 

जम्मू मंडलायुक्त कार्यालय से जारी सूची में डॉ. मुस्तफा, एसएसपी, पुलिस के एएसआई, पूर्व आईएएस के पिता समेत कई लोगों के नाम अवैध कब्जा करने वालों और रोशनी लाभार्थियों में शामिल किए गए हैं।

सोमवार जारी की गई सूची के अनुसार नेकां नेता डॉ. मुस्तफा कमाल ने बाहु के सुंजवां में दो कनाल वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। पीडीपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हुसैन अली वफा के रिश्तेदार मोहम्मद हुसैन ने जम्मू के डीली में 15 कनाल सरकारी जमीन पर कब्जा किया है।

 

एसएसपी मुबस्सिर लतीफी ने जम्मू के सिद्दड़ा में 1 कनाल साढ़े 9 मरला सरकारी भूमि का रोशनी के तहत मालिकाना अधिकार लिया है। पूर्व आईएएस अफसर के पिता और सेवानिवृत्त अकाउंटेंट जनरल वेद प्रकाश ने जम्मू के मल्होरी जगीर में 16 कनाल 12 मरला सरकारी जमीन का रोशनी के तहत मालिकाना हक लेकर बगीचा लगाया है। सिद्दड़ा में पुलिस के एएसआई अमिर दीन ने 10 मरला सरकारी भूमि पर रोशनी के तहत मालिकाना हक हासिल किए।

Share from here