भारतीय रुपया ने आज 19 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन में पहली बार 80 का लेवल पार किया है। रुपए ने आज रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है और ये 80 के पार खुला है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर खुला है। डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला और रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01/$ पर खुला है। ये रुपया का अबतक का रिकॉर्ड निचला स्तर है, जो डॉलर के मुकाबले 80 के पार खुला है।