breaking news

Russia Plane Crash – रूस में लापता हुआ अंगारा एयरलाइंस का प्लेन क्रेश, 50 यात्री थे सवार

विदेश

Russia Plane Crash – रूस से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। रूस का एक विमान अचानक रडार से गायब हो गया है।

विमान में करीब 50 लोग सवार थे। गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।

अब खबर आ रही है कि अंगारा एयरलाइंस का विमान क्रेश हो गया है। लापता विमान ANN-24 का मलबा पूर्वी अमूर क्षेत्र में मिला है।

Share from here