breaking news

पोलैंड पर मिसाइल हमलों के बाद बाइडेन ने बुलाई NATO-G7 की आपात बैठक

विदेश

यूक्रेन वॉर के बीच तनाव और बढ़ता हुआ दिख रहा है नाटो सदस्य देश पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, रूस ने ऐसे किसी हमले से साफ इनकार किया। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी-7 और NATO की आपात बैठक बुलाई तो वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूस संघर्ष को और बढ़ाना चाहता है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद कहा कि पौलैंड क्षेत्र में मिसाइल अटैक के बाद जो कुछ हुआ उसको लेकर वे इसकी जांच में मदद करेंगे कि आखिरकार हुआ क्या है।

जेलेंस्की ने NATO से एक्शन लेने की मांग की

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने नाटो देशों से रूस पर एक्शन लेने की मांग की है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस का आतंक अब सिर्फ हमारे देश की सीमाओं तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने कहा कि नाटो देश पर हमला एक गंभीर मामला है। उन्होंने इस मामले पर नाटो से रूस के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

Share from here