भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया को इस बार पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट की बजाय राज्य की बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
वर्ष 2014 में दार्जिलिंग सीट से लोकसभा पहुंचे अहलुवालिया को सहयोगियों की नाराजगी के कारण इस सीट से दोबारा मौका नही मिला है।
केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की 19वीं सूची जारी करते हुए बताया कि अहलुवालिया पश्चिम बंगाल की बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, अहलुवालिया ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पहले ही पत्र लिखकर कहा था कि वह दार्जिलिंग के अलावा राज्य की किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं ।
भाजपा को समर्थन दे रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम-गुरुंग गुट) और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) ने पहले ही भाजपा नेतृत्व को साफ कर दिया था कि वह अहलुवालिया को फिर से दार्जिलिंग सीट से उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने अहलुवालिया की जगह राजू सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है ।
इस सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में एसएस अहलुवालिया ने प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया को मात दी थी। भूटिया उस वक्त तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर दार्जिलिंग से चुनाव मैदान में थे।
वहीं, पश्चिम बंगाल की कृष्णागंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने आशीष कुमार विश्वास को उम्मीदवार घोषित किया है।
