Sadasukh Katra Traders Association ने किया दीवाली प्रीति सम्मेलन का आयोजन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Sadasukh Katra Traders Association द्वारा दीवाली प्रीति सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन कार्यालय में किया गया।

Sadasukh Katra Traders Association

अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सेक्रेटरी राजेश कुमार केडिया और ट्रेजरर ब्रजमोहन डिडवानिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 650 व्यवसायी शामिल हुए।

इस सम्मेलन में अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रीति सम्मेलन जैसे कार्यक्रम मेल मिलाप के सुनहरे अवसर होते हैं।

सेक्रेटरी राजेश कुमार केडिया ने सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का प्रेम बना रहे।

बड़ाबाजार थाना के अधिकारी, ओसी ट्रैफिक सौवीक चक्रवर्ती, पार्षद मीनादेवी पुरोहित आदि ने भी दीवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी लोग आपसी प्रेम और भाईचारे से रहे।

इस अवसर पर सुशील केडिया, सुभाष कंकरानिया, मदन गोपाल धानुका, पवन अग्रवाल, सौरभ कंदोई, सुरेंद्र सोनी, दिलीप गंग, विनोद जैन, दीपक लुहारिवाल, राजेन्द्र सराफ,

ब्रज मोहन गोयनका, प्रेम कुमार टिबड़ेवाल, सुरेश अग्रवाल, अनूज जैन, ज्ञान प्रकाश सुराणा, प्रेम नाथ दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share from here