sahastraghat-rudrabhishek-by-pushkarana-samaj

पुष्करणा समाज द्वारा सहस्त्रघट रुद्राभिषेक का आयोजन

सामाजिक
सनलाइट, लिलुआ। पुष्करणा समाज के लोगों द्वारा श्रावण मास में लिलुआ पुष्करणा ब्रह्म बगीचा शिव टेम्पल ट्रस्ट (ब्रह्मतेजेश्वर महादेव मंदिर) में सहस्त्रघट रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।  यह आयोजन रविवार २८ जुलाई को सुबह ११ बजे से होगा। इस अनुष्ठान का यह चौथा वर्ष है।

जगदीश हर्ष ने बताया कि आचार्य पंडित मनीष पुरोहित के नेतृत्व में अभिषेक-पूजन सुबह ११ बजे से तथा महाआरती व प्रसाद शाम ७ बजे होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए नारायण व्यास, आशाराम पुरोहित, केदार उपाधयाय, रामदेव व्यास, नरेश किराडू, बसंत किराडू, उमेश व्यास, संजय पुरोहित आदि सहित सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे है।

Share from here