breaking news

Sajjangarh wildlife sanctuary Fire udaipur – सज्जनगढ़ में लगी आग हुई विकराल, कई घरों को कराया गया खाली

राजस्थान

Sajjangarh wildlife sanctuary Fire udaipur – सज्जनगढ़ सेंचुरी में मंगलवार को लगी आग ने गुरुवार को विकराल रूप ले लिया।

Sajjangarh wildlife sanctuary Fire udaipur

तेज हवा के कारण आग सज्जनगढ़ के चारों ओर पहाड़ियों में तेजी से फैलती गई। यह दोपहर 12 बजे रामपुरा चौराहे से उबेश्वर रोड के पास तक पहुंच गई।

प्रशासन ने बायोपार्क से सटे 6 मकानों को खाली करवाया। घरों से एलपीजी सिलेंडर, मवेशी के साथ जरूरी सामान भी बाहर निकलवाया गया।

शहर के लगभग हर कोने से सज्जनगढ़ के पहाड़ों में उठ रही आग की लपटें दिखाई दे रही थी। खतरे को देखते हुए किले और बायो पार्क में पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी गई।

सज्जनगढ़ सेंचुरी से बायो पार्क के वन्यजीवों की तरफ तेजी से बढ़ती आग ने अधिकारियों के हाथ-पांव फूला दिए। हालांकि कोई हानि नहीं हुई।

Share from here