Election Result

Salkia में सीपीएम के एरिया कमिटी कार्यालय में तोड़फोड़, आरोप टीएमसी पर

बंगाल

Salkia – तृणमूल पर चुनाव से एक रात पहले सलकिया के त्रिपुरा राय लेन स्थित सीपीएम के एरिया कमेटी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है।

Salkia

आरोप है कि उत्तर हावड़ा के तृणमूल विधायक गौतम चौधरी ने सीपीएम कार्यकर्ताओं को धमकी दी। हावड़ा लोकसभा से सीपीएम प्रत्याशी सब्यसाची चटर्जी रात में पार्टी कार्यालय पहुँचे।

उन्होंने केंद्रीय बलों के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। उधर तृणमूल ने हमले से इनकार किया है।

Share from here