salman khan in kolkata

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग, 2 बाइक सवार ने चलाई गोलियाँ

महाराष्ट्र

Salman Khan के घर के बाहर आज सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 5-6 राउंड फायर की।

Salman Khan

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंच गई है। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई।

सलमान के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। उनके पिता को भी धमकी भरी चिट्ठी मिली थी।

इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

Share