breaking news

Salt Lake Accident – साल्टलेक में सड़क दुर्घटना, महिला की मौत

कोलकाता

Salt Lake Accident – साल्टलेक के वेबेल मोड़ पर एक भयानक सड़क दुर्घटना घटी। बस के धक्के से महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम रजनी महतो (25) है। उसका घर धापा के माठपुकुर इलाके में है।

Salt Lake Accident

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह बारासात रूट की एक बस वेबेल मोड़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस ने युवती को पीछे से टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया था। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और बिधाननगर उपजिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबर मिलने पर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बस चालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती एक आईटी कंपनी में काम करती थी।

Share from here