Salt lake – साल्टलेक के विप्रो मोड़ पर सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त

कोलकाता

Salt lake – साल्टलेक के विप्रो मोड़ पर एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर बस स्टैंड से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Salt lake

बताया जा रहा है कि एस-30 रूट की बस अनियंत्रित होकर विप्रो मोड़ बस स्टैंड पर बने शीशे शेड को तोड़ते हुए आगे चली गई और शेड का हिस्सा बस में घुस गया।

हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। बस स्टैंड पर मौजूद दैनिक यात्री घटना के बाद से दहशत में आ गए।

सड़क पर कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही। ऑफिस टाइम होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा

Share from here