साल्टलेक में बाइक ने मारा युवक को धक्का, चालक ने अस्पताल ले जाते समय स्थानीय महिला से भी की बदतमीजी कोलकाता August 29, 2021August 29, 2021sunlight साल्टलेक सेक्टर पांच में रात 11 बजे के करीब एक लापरवाह बाइक की चपेट में आने से एक निजी अस्पताल कर्मी का पैर टूट गया। घायल को अस्पताल ले जाते समय स्थानीय महिला के साथ भी बाइक चालकों ने बदमाशी की। पुलिस ने 2 बाइक जब्त कर ली है। Post Views: 401 Share from here