breaking news

साल्टलेक का शांतिनगर बना रणक्षेत्र, तृणमूल-बीजेपी में संघर्ष

बंगाल

साल्टलेक के शांतिनगर में टीएमसी और बीजेपी के लोगों में हिंसा हुई है जिसके बाद दोनों तरफ से ईंट पत्थर फेंके गए और हाथापाई भी हुई है। जिसमे कई लोगों के आहत होने की खबर है। सूचना मिलने के बाद सब्यसाची दत्त घटनास्थल पर पहुँच गए। बताया जा रहा है कि बूथ के बाहर जमायत देखने को मिली जिसके बाद दोनों पक्षो में हिंसा हो गई।

Share from here