सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया तालिबान का समर्थन, कहा- ‘वो अपने देश को आजाद कराना चाहता है’

देश

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी।

 

सपा सांसद ने कहा कि, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया।

 

बर्क यही नहीं रुके, उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया।

 

गौरतलब है कि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को बेदखल करते हुए अपनी सत्ता जमा ली है। वहीं, कई जगह अफगान नागरिकों को मार दिया गया। वहां के नागिरक अन्य देशों से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Share from here