breaking news

Sandeshkhali मे आज भाजपा की सभा

बंगाल

Sandeshkhali – कोर्ट के आदेश पर आज संदेशखाली में भाजपा की सभा होगी। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस जय सेनगुप्ता ने नाजाट के अकरातला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच बैठक करने की अनुमति दी है।

Sandeshkhali

कोर्ट ने पुलिस को सभा पर नजर रखने को कहा ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। आज ही तृणमूल की ब्रिगेड रैली है जिसमे जिले जिले से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कोलकाता की ओर जा रहे हैं।

ऐसे में संदेशखाली में बीजेपी की बैठक के आसपास सुबह से ही इलाके में पुलिस की निगरानी जरूरी है। भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहले ही संदेशखाली के लिए रवाना हो चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत बीजेपी का राज्य नेतृत्व दोपहर 1 बजे के बाद संदेशखाली पहुंचेगे।

प्रधानमंत्री मोदी पहले ही 10 दिनों में चार बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। संदेशखाली को लेकर उन्होंने कड़ी भाषा में हमला बोला। भाजपा सन्देशखाली को जोर शोर से उठा रही है।

Share from here