Governor CV Ananda Bose

Sandeshkhali – राज्यपाल बोस आज जाएंगे सन्देशखाली

बंगाल

Sandeshkhali में चल रही घटना बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज संदेशखाली जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने राज्य सरकार से घटना पर रिपोर्ट भी तलब की है।

राज्यपाल केरल की अपनी यात्रा संक्षिप्त कर सोमवार सुबह राज्य लौटेंगे। इसके बाद संदेशखाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल बोस स्थानीय लोगों से बात भी कर सकते हैं। दूसरी ओर सीपीएम ने आज 12 घंटे का सन्देशखाली बंद भी बुलाया है।

Share from here