Sandeshkhali मामले में सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी सरकार को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है।
Sandeshkhali
राज्य ने संदेशखाली मामले की सीबीआई जांच पर रोक लगाने की मांग की गई थी। पिछले दिनों कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
इसके बाद ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। जिसे आज कोर्ट ने हस्तक्षेप से मना कर दिया।
उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना के बाद मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख काफी दिनों तक फरार था।
करीब 55 दिनों की फरारी काटने के बाद बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया।