Sandip Ghosh अब अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लिख सकेंगे। पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है।
Sandip Ghosh
गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। राज्य मेडिकल काउंसिल ने एक अधिसूचना में कहा कि संदीप को 6 सितंबर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।
उस नोटिस का संदीप ने उचित जवाब नहीं दिया। इसके चलते उनका नाम पंजीकृत डॉक्टरों के लिस्ट से हटा दिया गया है।
मंगलवार को आईएमए की प्रदेश शाखा की ओर से मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया था कि संदीप का पंजीकरण रद्द कर दिया जाए।
