सफाई कर्मियों को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम अंतर्गत वार्ड 21 में भाजपा नेत्री पूर्णिमा चक्रवर्ती द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम में शामिल सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

विज्ञापन

बिन्नानी भवन के निकट पाथुरिया घाट स्ट्रीट में लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साधारण कार्यक्रम में पूर्णिमा चक्रवर्ती ने सफाई कर्मचारियों को उत्तरीय ओढ़ा कर उनका अभिनदंन करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।

 

इस अवसर पर सफाई कर्मियों को राशन सामग्री भी प्रदान की गई। पूर्णिमा लॉकडाउन के बाद से ही कई तरह के सेवा कार्यों में जुटी हुई है। वे कोई भी भूखा न रहे को ध्यान में रख कर घर घर जा कर जरूरतमन्दों के बीच भोजन तथा राशन सामग्री का वितरण कर रही है।

कोरोना के प्रति सजग करते हुए पूर्णिमा लोगो को मास्क भी बांट रही है। भाजपा नेत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम चंदन, मनीष सहित कई साथियों के सहयोग से सम्पन हुआ है।

Share from here