संत स्वाभिमान यात्रा – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम को लेकर दिए गए बयान के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
संत स्वाभिमान यात्रा
सीएम के बयान के विरोध में साधु-संत आज कोलकाता में विरोध प्रदर्शन करेंगे। साधु संत कोलकाता उत्तर के गिरीश एवेन्यू से विवेकानंद के जन्मस्थान तक पदयात्रा करेंगे।
पदयात्रा को ‘संत स्वाभिमान यात्रा’ नाम दिया गया है। मालूम हो कि यह पदयात्रा आरामबाग सभा में दिए गए ममता बनर्जी के भाषण के विरोध में आयोजित किया गया है।
सीएम ने आरामबाग में चुनाव प्रचार के दौरान रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ साधुआ के खिलाफ बयान दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बंगाल आये तो उन्होंने भी इसपर प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने भी सीएम ममता के भाषण को हथियार बनाकर हमले का सुर तेज कर दिया है।