Santosh Mitra Square – गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन

कोलकाता

Santosh Mitra Square में राम मंदिर की तर्ज पर बने पूजा पंडाल का उद्घाटन करने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता आ रहें हैं।

पूजा आयोजक सजल घोष ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 4 बजे उद्घाटन करने पहुचेंगे।

Santosh Mitra Square

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह का कोलकाता दौरा मात्र कुछ घंटों का होगा। वह कोलकाता में पूजा पंडाल का उद्घाटन कर वापस लौट जाएंगे।

Share from here