सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के Satyanarayan Park AC Market की बिजली काटे जाने से मार्केट के दुकानदारों में रोष है। सोमवार सुबह ऐसी मार्केट खुलने से पहले सीईएससी वालों ने मार्केट का बिजली कनेक्शन काट दिया था इससे मार्केट व्यवसायी क्षुब्ध हो गए।
Satyanarayan Park AC Market

व्यवसाइयों का कहना है कि यहां का मेंटनेंस पवन काजरिया देखते है। उन्होंने क्या चुकाया और क्या बाकी रखा हमें इसकी जानकारी नही है लेकिन सीईएससी का इस तरह अचानक कनेक्शन काट दिया जाना उचित नहीं है।

दुकानदारों का आरोप है कि मेंटनेंस देख रहे व्यक्ति ने मार्केट का गेट भी बंद करा दिया है। मौके पर बड़ाबाजार तथा पोस्ता थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी है।

खबर लिखे जाने तक मार्केट खुला नही है और सभी व्यवसायी बाहर खड़े हैं जिस कारण बड़तल्ला स्ट्रीट पर जाम की स्थिति बनी हुई है।