breaking news

सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट में हो सकती है गड़बड़ी, ED ने किया दिल्ली हाई कोर्ट का रुख

दिल्ली

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच का सामना कर रहे दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। ये याचिका ईडी द्वारा ही दायर हुई है। अपील हुई है कि सत्येंद्र जैन की मेडिकल जांच LNJP अस्पताल में ना की जाए। जांच एजेंसी को शक है कि इस अस्पताल में बनाई गई रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ संभव है।

ईडी ने कहा है कि LNJP अस्पताल सीधे-सीधे दिल्ली सरकार के कंट्रोल में आता है। ऐसी संभावना है कि सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट में छेड़छाड़ की जाए, वो पूरी तरह से सही ना रहे। ईडी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सत्येंद्र जैन का कद काफी बड़ा है और वे काफी प्रभावशाली रहते हैं। ऐसे में उनका मेडिकल या तो AIIMS में होना चाहिए या फिर उन्हें सफदरजंग भेज देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले मे गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी के भी एसएसकेएम में भर्ती होने के बाद ईडी ने हाइकोर्ट का रुख किया और उन्हें भुवनेश्वर एम्स ले जाया गया जहां उन्हें स्थिति गंभीर न होने की बात कही गई जिसके बाद उन्हें कोलकाता लाया गया।

Share from here